Class 6 Hindi Chapter 3 चिड़िया : Chidiya Class 6 Objective

Chidiya Class 6 Objective- दिया गया पेज में आप लोगों को किसलय भाग 1 कक्षा 6 हिन्‍दी के पाठ 3 चिड़िया कविता के Objective को उपलब्‍ध कराया गया है।                                                    Chidiya Class 6 Objective                                                      पाठ-3. चिड़िया
प्रश्‍न 1. प्रस्तुत या. पाठ चिड़िया …. है
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) कविता
(d) उपन्यास

उत्तर-(c)

प्रश्‍न 2. प्रस्तुत पाठ चिड़िया के लेखक कौन है
(a) प्रेमचंद
(b) आरसी प्रसाद सिंह
(c) कबीर
(d) रहीम

उत्तर-(b)

प्रश्‍न 3. चिड़िया गीत गाकर क्या प्रकट करती है
(a) दुःख
(b) खुशी
(c)‌दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(b)

प्रश्‍न 4. चिड़िया कहां बैठी होती है
(a) ऊंची डाली पर
(b) नीचे डाली पर
(c) टहनी पर
(d) जमीन पर

उत्तर-(a)

प्रश्‍न 5. चिड़िया देशवासियों को कैसे रहने का संदेश देती है
(a) अलग-अलग
(b) मिल जुलकर
(c) शहर में
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(b)

प्रश्‍न 6. किसके कारण आपसी फूट बढ़ती है
(a) स्वार्थ
(b) अपनापन
(c) निस्वार्थ
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(a)

प्रश्‍न 7. कवि हमें किसके जैसा रहने की सलाह देते हैं
(a) आदिमानव के
(b) चिड़िया के
(c) जानवरों के
(d) इनमें सभी

उत्तर-(b)

प्रश्‍न 8. कवि कैसा जीवन जीने का संदेश देता है
(a) स्वच्छंद
(b) बेपरवाह
(c) पराधीनता
(d) ईर्ष्यालु

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 9. कवि किस बंधन को तोड़ने की बात करता है
(a) स्वच्छंद
(b) बेपरवाह
(c) पराधीनता
(d) ईर्ष्यालु

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 10. इस पाठ में कवि किसके महत्व को बताया है
(a) अनेकता का
(b) एकता का
(c) भोजन का
(d) गीत का

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 11. कवि के अनुसार मानव किसके कारण गुलाम था
(a) स्वार्थ
(b) एकता
(c) निस्वार्थ
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 12. शुक का अर्थ क्या है
(a) तोता
(b) कौवा
(c) मोर
(d) इनमें सभी

 उत्तर-(a)
Video YouTube – Click here
Class 6 Hindi – Click here

Leave a Comment