धातु एवं अधातु mcq : Dhatu evam adhatu class 10 objective

Bihar Board Class 10th Science Chapter 3 धातु एवं अधातु Dhatu evam adhatu class 10 objective
Dhatu evam adhatu class 10 objective

 3. धातु एवं अधातु

प्रश्‍न 1. धातु किसे कहते हैं?
(a) विद्युतधनात्मक, आघातवर्धनीय, तन्य और सुचालक तत्त्व
(b) विद्युत ऋणात्मक, कठोर और सुचालक तत्त्व
(c) सिर्फ विद्युतधनात्मक तत्त्व
(d) सिर्फ तन्य तत्त्व
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 2. अधातु का कौन सा गुणधर्म सही है?
(a) अधातुएँ विद्युत की सुचालक होती हैं
(b) अधातुएँ आघातवर्धनीय होती हैं
(c) अधातुएँ उष्मा की कुचालक होती हैं
(d) अधातुएँ विद्युतधनात्मक होती हैं
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 3. निम्नलिखित में से कौन सी धातु है?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) सोडियम
(d) नाइट्रोजन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 4. कौन सा तत्त्व विद्युत का सुचालक है?
(a) क्लोरिन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ताँबा
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 5. धातुओं का कौन सा गुण सही है?
(a) धातुएँ सामान्य ताप पर द्रव होती हैं
(b) धातुएँ भंगुर होती हैं
(c) धातुओं का द्रवनांक और क्वथनांक उच्च होता है
(d) धातुओं में कोई विशेष चमक नहीं होती
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व अधातु नहीं है?
(a) ऑक्सीजन
(b) सल्फर
(c) क्लोरिन
(d) मैग्नीशियम
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 7. धातुओं का कौन सा रासायनिक गुण सही है?
(a) सभी धातुएँ अम्लों के साथ अभिक्रिया करती हैं
(b) सभी धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती हैं
(c) सभी धातुएँ हाइड्रोजन गैस का निर्माण करती हैं
(d) सभी धातुएँ ऑक्सीजन के साथ ऑक्साइड बनाती हैं
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 8. अधातुओं का कौन सा भौतिक गुण सही है?
(a) अधातुएँ कठोर होती हैं
(b) अधातुएँ चमकीली होती हैं
(c) अधातुएँ प्रायः भंगुर होती हैं
(d) अधातुओं का घनत्व उच्च होता है
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 9. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उच्च द्रवनांक और क्वथनांक वाली होती है?
(a) ताँबा
(b) सल्फर
(c) कार्बन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 10. धातुओं में विद्युत संचरण का क्या कारण है?
(a) धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉनों का होना
(b) धातुओं में इलेक्ट्रॉनों का अभाव
(c) धातुओं में इलेक्ट्रॉनों का स्थायित्व
(d) धातुओं में विद्युत ऋणात्मकता का होना
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व गैस के रूप में पाया जाता है?
(a) सल्फर
(b) क्लोरिन
(c) सोडियम
(d) मैग्नीशियम
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 12. धातुओं की कठोरता किसके कारण होती है?
(a) धातुओं में घनत्व अधिक होने के कारण
(b) धातुओं में चमक होने के कारण
(c) धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति
(d) धातुओं में ऊष्मा का अच्छा संचरण
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 13. निम्नलिखित में से कौन सा धातु का उदाहरण है?
(a) क्लोरिन
(b) कार्बन
(c) मैग्नीशियम
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 14. किस धातु को साधारण ताप पर द्रवावस्था में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) पारा
(d) ताँबा
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 15. धातुओं का कौन सा गुण विद्युतधनात्मकता से संबंधित है?
(a) धातुओं का भंगुर होना
(b) धातुओं का उच्च घनत्व होना
(c) धातुओं का मुक्त इलेक्ट्रॉन देना
(d) धातुओं का चमकदार होना
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 16. कौन सा तत्त्व जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है?
(a) ताँबा
(b) कार्बन
(c) मैग्नीशियम
(d) सल्फर
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 17. कौन सा तत्व अम्लों के साथ अभिक्रिया नहीं करता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) ऑक्सीजन
(c) ताँबा
(d) सोडियम
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 18. धातु का द्रवण किस प्रक्रिया से होता है?
(a) निस्तापन
(b) भर्जन
(c) धातुमल
(d) प्रगलन
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 19. धातुओं का ऑक्साइड किस प्रकार का होता है?
(a) भास्मिक
(b) अम्लीय
(c) जलन
(d) कुचालक
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 20. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व विद्युत की सुचालकता में उत्कृष्ट होता है?
(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) क्लोरिन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 21. अधातुओं का कौन सा गुणधर्म सही नहीं है?
(a) अधातुएँ भंगुर होती हैं
(b) अधातुओं का उच्च घनत्व होता है
(c) अधातुएँ ऊष्मा की कुचालक होती हैं
(d) अधातुओं में चमक नहीं होती है
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 22. कौन सी धातु का इलेक्ट्रॉनों को छोड़ने की प्रवृत्ति होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ताँबा
(d) कार्बन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 23. धातुओं के ऑक्साइड का क्या स्वभाव होता है?
(a) भंगुर
(b) अम्लीय
(c) भास्मिक
(d) सुचालक
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 24. किस धातु का घनत्व उच्च होता है?
(a) सल्फर
(b) क्लोरिन
(c) पारा
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 25. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व अधातु है?
(a) पारा
(b) सोडियम
(c) सल्फर
(d) मैग्नीशियम
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 26. धातुओं का ऑक्साइड जल के साथ क्या बनाता है?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) गैस
(d) ठोस
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 27. निम्नलिखित में से कौन सी धातु का द्रवणक उच्च होता है?
(a) क्लोरिन
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) सोडियम
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 28. किस धातु का उपयोग विद्युत बल्ब में फिलामेंट बनाने के लिए किया जाता है?
(a) ताँबा
(b) सोडियम
(c) टंग्स्टन
(d) सल्फर
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 29. धातुओं का द्रवणक किस प्रक्रिया से होता है?
(a) निस्तापन
(b) धातुमल
(c) भर्जन
(d) प्रगलन
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 30. अधातुओं का ऑक्साइड क्या बनाता है?
(a) क्षार
(b) अम्ल
(c) भास्मिक
(d) धातु
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 31. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व साधारण ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है?
(a) क्लोरिन
(b) ब्रोमिन
(c) सल्फर
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 32. धातुओं का विद्युतधनात्मक गुण किसके कारण होता है?
(a) धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति
(b) धातुओं में ऊष्मा का अच्छा संचरण
(c) धातुओं का घनत्व उच्च होना
(d) धातुओं का भंगुर होना
उत्तर- (a)
Dhatu evam adhatu class 10 objective

 

Leave a Comment